Site icon Hindi Dynamite News

रोहतक जेल में राम रहीम ने इस तरह गुजारी पहली रात..

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी रेप केस के मामले में शुक्रवार को दोषी करार देने के बाद उन्हें रोहतक जेल ले जाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि राम रहीम ने जेल में अपनी पहली रात कैसे गुजारी?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रोहतक जेल में राम रहीम ने इस तरह गुजारी पहली रात..

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी रेप केस के मामले में शुक्रवार को दोषी करार देने के बाद उन्हें रोहतक जेल ले जाया गया। रोहतक जेल की स्पेशल सेल में उन्हें रखा गया है जहां एसी की पहले से व्यवस्था होती है।

यह भी पढ़ें: हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- राम रहीम की संपत्ति बेचकर करें नुकसान की भरपाई

बेचैन रहे राम रहीम 

खबर है कि गुरमीत को जेल में पूरी रात नहीं आई नींद, बेचैनी में रात भर जेल की सेल में घूमते रहे। जेल में जाने के बाद राम रहीम को थोड़ी बेचैनी हुई और उनकी ईसीजी कराया गया।

यह भी पढ़ें: डेरा समर्थकों की हिंसा में 28 मौतें, 200 जख्मी, कई राज्यों में अलर्ट

 डिनर में लिया सिर्फ दूध

वहीं ये भी खबर मिली है कि रोहतक जेल में राम रहीम ने रात के डिनर में सिर्फ दूध लिया। रोहतक जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है वहीं इस जेल के कुछ इलाको को सील कर दिया गया है जिससे कि राम रहीम के समर्थक कोई हंगामा न कर सके।

Exit mobile version