Site icon Hindi Dynamite News

Corona in UP: कोविड संकट के बीच जन जागरूकता के लिए आयुष विभाग ने जारी किया ‘आयुष कवच’ एप

यूपी के आयुष विभाग ने आरोग्य सेतु ऐप की तर्ज पर एक नया एप 'आयुष कवच' जारी किया है। इस ऐप के जरिए लोगों को कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in UP: कोविड संकट के बीच जन जागरूकता के लिए आयुष विभाग ने जारी किया ‘आयुष कवच’ एप

लखनऊः बुधवार को यूपी के आयुष विभाग ने आरोग्य सेतु ऐप की तर्ज पर एक नया एप 'आयुष कवच' जारी किया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के जरिए कोरोना से जुड़ी सभी जानकारियां और बचाव के तरीकों की जानकारी भी मिलेगी। आने वाले समय में इस एप को आरोग्य सेतु ऐप से भी लिंक कर दिया जायेगा।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का एलान यूपी सरकार ने किया है। ये जानकारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।

दूसरे प्रदेशों से कामगारों को लेकर 19 ट्रेनें अब तक यूपी आ चुकी हैं। जबकि आज 9 ट्रेनें यूपी पंहुचेगी।वंही कामगारों को उनके घरों तक सुरक्षित पंहुचाने के मकसद से कर्नाटक, बिहार, झारखंड, केरल और उड़ीसा की सरकारों से यूपी सरकार बातचीत कर रही है।

Exit mobile version