Site icon Hindi Dynamite News

Deoria News: देवरिया में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल फितर, दिया भाईचारे का संदेश

आज देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। ऐसी ही रौनक देवरिया में भी देखने को मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria News: देवरिया में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल फितर, दिया भाईचारे का संदेश

देवरिया: आज देश भर में ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाया जा रहा है। ऐसा ही नजारा देवरिया जिले में भी देखने को मिला।  इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सभी प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल का माहौल रहा, जिससे त्यौहार की रौनक और बढ़ गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, सीओ संजय रेड्डी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

Exit mobile version