सोंदा गांव में जिलाधिकारी की बड़ी पहल, इस मामले में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

देवरिया के सोंदा गांव में जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है। इससे गेहूं की फसल उत्पादकता का आकलन मिल सकेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 2:33 PM IST

देवरिया: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की मौजूदगी में शुक्रवार को जिले की सदर तहसील अंतर्गत सोंदा गांव में क्रॉप कटिंग की गई। इस प्रक्रिया का उद्देश्य गेहूं की औसत उपज का आकलन कर शासन को सटीक जानकारी उपलब्ध कराना था, ताकि कृषि नीति और समर्थन मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता बनी रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, क्रॉप कटिंग का कार्य कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त देखरेख में किया गया, जिसके लिए रैंडम सैंपलिंग प्रक्रिया के माध्यम से खेत और स्थल का चयन किया गया। जिलाधिकारी दोपहर में गांव पहुंचे और वहां मौजूद राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाए।

सोंदा गांव के किसान रामकेवल गुप्ता के खेत में क्रॉप कटिंग की गई, जिसका क्षेत्रफल 0.004 हेक्टेयर था। कटाई के बाद कुल 20 किलो 200 ग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर खेत की उत्पादकता 47 कुंतल प्रति हेक्टेयर आंकी गई, जो जिले में अच्छा औसत माना जाता है।

इस अवसर पर तहसीलदार कृष्णकांत मिश्रा, कानूनगो अश्विनी श्रीवास्तव, लेखपाल मानवेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी समय से दें तथा आंकड़ों के संकलन में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता बरतें, ताकि सही रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। यह क्रॉप कटिंग न सिर्फ सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे वास्तविक उत्पादन के आधार पर किसानों को उचित लाभ दिलाने में भी मदद मिलती है।

Published : 
  • 5 April 2025, 2:33 PM IST