देवरिया: केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया । पुलिस ने युवक की पहचान कर घर पर मारा छापा लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर तरकुलवा पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं आया।
तरकुलवा क्षेत्र के कौला मुण्डेरा गांव के रहने वाले राजकिशोर यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। उसमें बांसगांव के सांसद और केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पोस्ट की स्क्रीनशॉट कुछ अन्य ग्रुपों में भी वायरल होने लगी।
मामले की जानकारी होने पर कौला मुण्डेरा गांव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता हरेंद्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मांग की।
पुलिस ने तत्काल आरोपी राजकिशोर यादव पुत्र बिरेन्द्र निवासी कौला मुण्डेरा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।