Deoria: मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लाखों का सामान राख

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में मंगलवार शाम को एक मकान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। जिसके चलते सारा सामान जलकर राख हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2024, 10:05 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की ठठेरी गली में मंगलवार शाम को एक मकान की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टिनशेड में रखा ढ़ाई-तीन लाख रुपये सारा सामान जलकर राख हो गया। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, वरना भारी नुकसान हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक सुरेश मदेशिया ने दूसरी मंजिल पर टिनशेड बनवा रखा था। घटना के समय वह शादी समारोह में शामिल होने पड़रौना गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं।

आग के बाद इलाके में मचा हडकंप 

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग समय रहते आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टिनशेड में रखा सामान पूरी तरह जल गया। 

Published : 
  • 10 December 2024, 10:05 PM IST