Site icon Hindi Dynamite News

Deoria Groom Abscond: फोन की घंटी बजते ही शादी छोड़कर भाग गया दूल्हा, अब दुल्हन ने किया शादी से इनकार

देवरिया में एक शादी के बीच से ही दूल्हा फरार हो गया। अब दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria Groom Abscond: फोन की घंटी बजते ही शादी छोड़कर भाग गया दूल्हा, अब दुल्हन ने किया शादी से इनकार

देवरिया: शादियों का सीजन शुरू हो गया है और अब जहां देखों वहां से शादी की खबरे सुनने को मिलती है। अब एक खबर देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र से आ रही है, जो काफी हैरान कर देने वाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में शादी हो रही थी, कि अचानक वहां से दूल्हा फरार हो गया। अब युवती ने भी उससे शादी करने से मना कर दिया है। 

क्या है मामला?

खुखंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी एक मैरेज हॉल में हो रही थी। अभी शादी की रस्म चल रही थी कि दूल्हे के मोबाइल पर घंटी बजती है जिसके बाद उसके पसीने छूटने लग जाते हैं। इसके बाद दूल्हा बहाना बनाकर मंडप से फरार हो जाता है। 

काफी देर तक दोनों पक्ष के लोग दूल्हे का इंतजार करते रहते हैं। दूल्हा मंडप पर वापस नहीं आता लोग समझने लगते हैं कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने में पहुंच जाते हैं। जहां वे देखते हैं कि वहां लेनदेन को लेकर पंचायत चल रही है। साथ ही उन्हें पता चलता है कि सदर कोतवाली में दूल्हे के ऊपर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। 

ये सभी बाते जानकर दुल्हन इस शख्स से शादी करने से इनकार कर देती है। 

Exit mobile version