देवरिया: सदर कोतवाल क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक चार साल की बच्ची को कुत्ते ने अपना शिकार बना डाला। कुत्ते में नोच-नोच कर बच्ची को मौत के घाट उतार डाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बच्ची का शव शनिवार को झाड़ियों से बरामद किया गया। बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
यह घटना सदर कोतवाल क्षेत्र के अमेठी चौराहे की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।