देवरिया: जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवां पान्डेय में एक रिहायशी झोपड़ी में शुक्रवार को आग लग गई गई। आग लगने से एक सिलेंडर फट गया। घटना में एक किशोर और दो पशुओं की झुलसने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिसवां पान्डेय गाँव में लगी भीषण आग से कई घर जल कर खाक हो गया है। वही आग के चपेट में आते ही दो सिलेंडर फटे। जिससे चार मोटरसाइकिल जली, दो गायों की जल कर मौके पर मौत हो गई।
आग के चपेट में आने से लक्ष्मण 16 पुत्र मोहन प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी। लक्ष्मण का भाई घायल हो गया, उसे देवरिया मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।

