Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, एसडीएम ने जारी किए सख्य आदेश, जाने पूरा मामला

यूपी के देवरिया में प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त होता नजर आ रहा है। वहीं एसडीएम के आदेश के बाद भू-माफिया पर कड़ा एक्शन लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, एसडीएम ने जारी किए सख्य आदेश, जाने पूरा मामला

देवरिया:  जनपद में सदर तहसील क्षेत्र के कसया रोड बभनी गांव के पास भू माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाते हुए प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग को गिराया है। आपको बताते चलें कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। वहीं एसडीएम के आदेश के बाद प्रशासनिक कर्मचारियों ने अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवरिया में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। वही भू- माफियाओं में दहशत का माहौल है।  मामला सदर तहसील क्षेत्र के कसया रोड बभनी गांव के पास का है बताया जाता है कि जनपद के भू-माफिया कहे जाने वाले प्रेम कुशवाहा और उनके कुछ साथियों ने एक जमीन पर अवैध तरीके प्लाटिंग किया था जिसका मामला SDM कोर्ट में चल रहा था।

मामले में एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस के उपस्थिति में करोड़ों रुपये लागत की कई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है और बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। आपको बताते चलें कि करोड़ों रुपये की प्लाटिंग को नष्ट किए जाने के बाद मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं भू-माफियाओं में डर का माहौल है।

Exit mobile version