Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: अपर जिला न्यायाधीश ने कि नवनियुक्त पैरा लीगल वालेंटियर्स के साथ बैठक, दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनियुक्त पैरा लीगल वालेंटियर्स के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: अपर जिला न्यायाधीश ने कि नवनियुक्त पैरा लीगल वालेंटियर्स के साथ बैठक, दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा जनपद में नवनियुक्त पैरा लीगल वालेंटियर्स के साथ जनपद न्यायालय के ए0डी0आर0 भवन में बैठक की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक माननीय न्यायाधीश ने सभी नवनियुक्त पैरा लीगल वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पैरा लीगल वालेंटियर्स की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पैरा लीगल वालेंटियर्स, प्राधिकरण एवं आम जनता के बीच सेतु का काम करता है।

उन्होंने पैरा लीगल वालेंटियर्स को दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सके यह जिम्मेवारी सभी पैरा लीगल वालेंटियर्स के कंधों पर है। 

उन्होंने आगे कहा कि अपने अपने क्षेत्र में निःशुल्क विधिक सहायता चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करें तथा उसे प्राधिकरण तक पहुंचाने में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वैसे जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। 

उन्होंने पैरा लीगल वालेंटियर्स को यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान समय में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सालसा के कार्यक्रमों को पूरे कर्तव्य निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचलित करें ताकि सभी को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर पैरा लीगल वालेंटियर्स पूजा गोड़, श्री विकास कुमार यादव, निधी शुक्ला, कंचन पाण्डेय श्री राहुल मल्ल, श्री श्रवण कुमार मौर्य, श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री रणबीर शेखर राय, श्री शैलन्द्र यादव, श्री तेज प्रताप यादव उपस्थित रहें।

Exit mobile version