देवरिया: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, बुजर्ग किसान की झुलसकर दर्दनाक मौत

देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लगने से एक किसान की झुलसकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2024, 5:27 PM IST

देवरिया: जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लगने से गौरा गांव निवासी गौरी शंकर शुक्ला की झुलसकर मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया गौरी शंकर शुक्ला फसल कटवाने अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान आग की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई।

देवरिया रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र गौरा गांव निवासी गौरी शंकर शुक्ला उम्र 62 वर्ष यह एक सामान्य परिवार से आते थे। खेती इनका मुख्य साधन था। गुरूवार दोपहर 12:00 बजे वे अपनी गेहूं का फसल कटवाने गए थे, इतने में ही बलियहवा गांव से भीषण आग लगने के कारण उनके गांव के तरफ भी आग आ गई।

आग के चपेट में आने से गौरी शंकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके चार पुत्र विनोद शुक्ला, राजेश शुक्ला, दिनेश शुक्ला  और अजय शुक्ला है। चारों बेटे बाहर रहकर रोजी-रोटी करते हैं‌।

मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आग लगने के बाद जिले के एडीएम वित्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं हल्का लेखपाल कानूनगो को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 

Published : 
  • 18 April 2024, 5:27 PM IST