वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान देनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ देनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2022, 6:37 PM IST

एंटिगुआ: वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ देनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

रामदीन ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, “मैं बेहद खुशी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसे थे। मैंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो और वेस्ट इंडीज़ के लिये क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया।

मेरे करियर ने मुझे दुनिया घूमने, भिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने, और अपनी पहचान पर गर्व करने का अवसर दिया।” (वार्ता) 

Published : 
  • 18 July 2022, 6:37 PM IST