Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बरेली में प्रदर्शन

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बरेली में बजरंग दल की महानगर इकाई ने गुरूवार को प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 6:05 PM IST

बरेली: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बरेली में बजरंग दल की महानगर इकाई ने गुरूवार को प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया।

प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक उन्माद का परिणाम है जो विश्व शांति व मानवता के लिए गंभीर चुनौती हैं।

इसका मुकाबला सभ्य समाज को करना होगा। उन्होंने उदयपुर के हत्यारों की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई तथा छह माह में अभियुक्तों को फांसी दिये जाने की मांग की। (वार्ता)

Published : 
  • 30 June 2022, 6:05 PM IST