Site icon Hindi Dynamite News

Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद जहरीली, ग्रैप-4 लागू, आज से दिल्ली में क्या रहेगा बंद

दिल्ली में अब हवा बेहद जहरीली हो गई है। इसी के मद्देनजर राजधानी में ग्रैप-4 लागू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद जहरीली, ग्रैप-4 लागू, आज से दिल्ली में क्या रहेगा बंद

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की हवा अब बेहद जहरीली हो गई है। दिल्ली में सुबह स्मॉग की ऐसी चादर बिछी है कि जिसे लोग कोहरा समझते हैं, लेकिन यह कोहरा नहीं प्रदूषण है। दिल्ली में AQI का लेवल गंभीर श्रेणी का बना हुआ है। 

इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू करने का फैसला लिया है। ये आज 18 नवंबर की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा। ग्रैप के 3 चरण पहले से लागू हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, अब लोगों को ग्रैप-4 की पाबंदियों का पालन करना होगा। आइये जानते हैं कि गैप-4 के तहत कौन-कौन सी पाबंदियां रहेंगी। 

दिल्ली में आज से क्या रहेगा बंद? 
1. दिल्ली में आज से 10वीं-12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाएं फिजिकली रहेंगी बैन। 
2. दिल्ली में आज से ट्रकों की एंट्री बैन। इलेक्ट्रिक, CNC और BS-VI के अलावा बाहर से आने वाली गाड़ियों की एंट्री भी रहेगी बैन।
3. स्टेट हाईवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली के ट्रांसमिशन, वाटर पाइपलाइन, कम्यूनिकेशन आदि के लिए चल रहे निर्माण कार्य रहेंगे बंद। 
4. सरकार के अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी और प्राइवेट ऑफिसों के अधिकारी यह फैसला ले सकेंगे कि वे 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देना चाहते हैं या नहीं।

Exit mobile version