Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Water Crisis: छतरपुर जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, द्वारका में पानी भरने को लेकर मारपीट

दिल्ली में जल संकट से अब परेशानी होने लगी है। छतरपुर में जहां दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई। वहीं द्वारका में आम नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Water Crisis: छतरपुर जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, द्वारका में पानी भरने को लेकर मारपीट

नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है। कई जगहों पर लोग पानी के टैंकर के पीछे भागते दिख रहे हैं। इसी को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान छतरपुर इलाके में रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने  दिल्ली जल बोर्ड ( Delhi Jal Board) कार्यालय में तोड़फोड़ की। इससे आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। द्वारका में भी पानी को लेकर झगड़े में तीन लोग घायल हो गए।

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोग जब गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं उन भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने लोगों को नियंत्रित किया। यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है। मैं लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील करता हूं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी। देखिए कैसे ‘BJP जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए  दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ता तोड़फोड़ कर रहे हैं।

एक तरफ हरियाणा की भाजपा सरकार  दिल्ली के हक का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। आखिर इन्हें दिल्लीवालों से इतनी नफरत क्यों है?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका के सेक्टर-23 में झगड़े को लेकर दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं और जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया था। वहां पता चला कि नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान लात-घूंसे भी चले, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि शुरुआत में हमें पता चला कि झगड़े के कारण तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों पर दो क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Exit mobile version