Delhi Violence: दिल्ली में ‘मौत की साजिश’ के पीछे कौन..

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध को लेकर हुई हिंसा के सम्बन्ध में बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के एक समूह (जीआईए) ने गृह मंत्रालय को बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध को लेकर हुई हिंसा के सम्बन्ध में बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के एक समूह (जीआईए) ने गृह मंत्रालय को बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश बेनकाब, निष्क्रिय किया गया हथगोला

बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के समूह की संयोजक मोनिका अरोड़ा ने कहा  दिल्ली में हुई हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित थी और इस बात के सबूत सामने आये हैं कि लेफ्ट-जिहादी मॉडल ऑफ रिवोल्यूशन ने यह योजना बनाई थी तथा इसी तरह की हिंसा अन्य क्षेत्रों में किये जाने की भी तैयारी थी। (वार्ता)

Published : 
  • 11 March 2020, 3:55 PM IST