Site icon Hindi Dynamite News

IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी ने चुना नया जीवन साथी, तलाक के बाद अब 13 साल बड़े IAS से करेंगी शादी, जानिये उनके मंगेतर के बारे में

साल 2016 के यूपीएससी एग्जाम की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी ने नया जीवन साथी चुन लिया है। टीना ने लव मैरेज के 2 साल बाद अतहर आमिर से तलाक ले लिया था। अब वे 13 साल बड़े आईएएस अफसर से शादी करने जा रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है टीना के होने वाले पति के बारे में तमाम जानकारियां
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी ने चुना नया जीवन साथी, तलाक के बाद अब 13 साल बड़े IAS से करेंगी शादी, जानिये उनके मंगेतर के बारे में

नई दिल्ली: साल 2015 में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी की टॉपर रहीं चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी ने नया जीवन साथी चुन लिया है। टीना ने लव मैरेज के 2 साल बाद आमिर अतहर से तलाक लिया था। अब वे 13 साल बड़े आईएएस अफसर डा. प्रदीप गावांडे (Dr Pradeep Gawande) से शादी करेंगी। डा. प्रदीप के साथ उन्होंने सगाई कर ली है। 

टीना डाबी ने डा. प्रदीप आईएएस के साथ सगाई का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया। इंस्टाग्राम पर टीना और प्रदीप ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की हैं। 

टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप गवांडे उनसे 13 साल बड़े हैं और आईएएस अफसर हैं। वो चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। यूपीएससी की टॉपर राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से 22 अप्रैल को विवाह करेंगी। 

यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले डा. प्रदीप गवांडे ने MBBS किया और वे डॉक्टर भी रहे। बाद में यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस अफसर बने। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।

बता दें कि टीना मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहनेवाली है। उन्होंने साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान से 2018 में शादी की थी। तब वह 22 साल की थीं। अतहर आमिर कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहनेवाले हैं। लेकिन लव मैरिज के दो साल बाद दोनों ने साल 2020 में तलाक ले लिया था।

टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया। टीना ने पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया था और वे इस परीक्षा की टॉपर रहीं।

Exit mobile version