Site icon Hindi Dynamite News

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के काफिले पर अचानक लगा ब्रेक, टला बड़ा हादसा, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का काफिला अचानक रुकने से सुरक्षाकर्मियों की सांसें थम गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के काफिले पर अचानक लगा ब्रेक, टला बड़ा हादसा, जानिये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लेकर बुधवार को एक बड़े खबर सामने आयी है। मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली सीएम का काफिला हैदरपुर फ्लाईओवर पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल काफिले के सामने अचानक से चार से पांच गाय आ गईं। समय रहते चालक ने ब्रेक लगा दिए।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार से नीचे उतर कर संबंधित अधिकारियों को हैदरपुर फ्लाईओवर पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं को उचित आश्रय स्थल छोड़ने का निर्देश दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान  CM रेखा गुप्ता का काफिला लगभग 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रुका रहा।

बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता आज मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली थीं। इस दौरान उन्होंने मेट्रो खंभों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का निर्देश दिया। 

मेट्रो पिलर पर चिपके पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर आपत्ति जताते हुए सीएम ने कहा कि हमें दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाना है।

सीएम ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। मेरा सभी से अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें। मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं। यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए।

Exit mobile version