Fire Accident: दिल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग

उत्तरी दिल्ली के टिकरी बॉडर क्षेत्र में बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2020, 9:45 AM IST

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के टिकरी बार्डर क्षेत्र में बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई।

आग बुझाने के लिए करीब 30 दमकल वाहन मौके पर पहुंची हैं।  अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार आग आज तड़के करीब ढ़ाई बजे लगी और अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

प्रियंका, उप्रेतीपनी नौकरी खो रहे हैं। हमें इसे वापस लाना होगा, और यही हम कर रहे हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 6 May 2020, 9:45 AM IST