Delhi Police’s Press Conference: दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेस, कहा- ये एक्शन लेंगे उपद्रवियों के खिलाफ

अब से कुछ देर पहले दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और लालकिला हिंसा पर की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्लीदिल्ली पुलिस के आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और लालकिला हिंसा पर की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest Update: दिल्ली पुलिस की FIR और गिरफ्तारियों के बाद संयुक्त किसान मोर्चे ने किया ये बड़ा ऐलान 

प्रेस वार्ता की बड़ी बातें:

1. दिल्ली पुलिस को ज्ञात हुआ कि किसान 26 को ट्रैक्टर रैली करने जा रहे है। हमने किसानों से कहा कि कुंडली, मानेसर, पलवल पर ट्रैक्टर मार्च निकाले लेकिन किसान दिल्ली में ही ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग रहे

2. किसानों ने कल पुलिस के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़कर हिंसक घटनाएं की

3. कुल मिलाकर 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कुछ पुलिसकर्मी ICU में भी भर्ती हैं

4. हम दिल्ली में गैर-क़ानूनी तरीके से किए गए आंदोलन और उस दौरान हिंसा और लाल किले पर फहराए गए झंडे को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं

5. हिंसा करने वालों की वीडियो हमारे पास है, विश्लेषण हो रहा है

6. गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो किसान मौजूद थे उन्होंने भी हिंसा की घटना को अंजाम दिया और आगे बढ़कर अक्षरधाम गए

7. पुलिस द्वारा कुछ किसानों को वापस भेजा गया लेकिन कुछ किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़े और लाल किले पहुंचे

8. हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है, गिरफ़्तारियां की जाएंगी।

9. अब तक 25 से ज्यादा मामले दर्ज़ किए गए हैं। कोई भी अपराधी जिसकी पहचान होती है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

10. जो किसान नेता इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Published : 
  • 27 January 2021, 8:49 PM IST