Delhi Police: दिल्ली पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, पीसीआर में खुद को मारी गोली

दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने कर आत्महत्या कर ली है। एएसआई ने पीसीआर में ही खुद को गोली मार ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2021, 10:36 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। ये घटना आज सुबह की है। पुलिस के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एएसआई की पहचान तेजपाल के रूप में हुई है। वह पीसीआर वैन में ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पीसीआर वैन की जांच क्राइम टीम के द्वारा की गई। उन्होंने अपने सीने पर खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त ये पुलिसकर्मी पीसीआर वैन के अंदर बैठा हुआ था। 

गोली लगने के बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिल्ली पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिसकर्मी के परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Published : 
  • 27 February 2021, 10:36 AM IST