Site icon Hindi Dynamite News

Crime and Policing: थाने के अंदर भिड़ पड़े दो सिपाही, एक ने दूसरे को मारी गोली

दो सिपाहियों में थाने के अंदर ही इस कदर झगड़ा हुआ कि एक सिपाही ने दूसरे को गोली मार दी। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime and Policing: थाने के अंदर भिड़ पड़े दो सिपाही, एक ने दूसरे को मारी गोली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों में इस कदर झगड़ा हुआ कि एक सिपाही ने दूसरे को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल सिपाही को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक शाहदरा जिले के सीमापुरी थाने में शुक्रवार देर रात दो सिपाहियों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक सिपाही ने दूसरे सिपाही आमोद भड़ाना (31) पर अपनी सर्विस रायफल से गोली मार दी। घायल सिपाही को नजदीकी स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

इस मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले सिपाही रविंद्र नागर (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविंद्र की जनरल ड्यूटी पर था। रविंद्र को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोषी गोली मारने वाले सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन जारी है।

Exit mobile version