बड़ी ख़बर: अचानक शाहीन बाग़ पहुँची पुलिस, उखाड़े टेंट-तंबू, प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

दिल्ली के शाहिन बाग में पिछले कई दिनों से चल रहे CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन आज दिल्ली पुलिस ने हटा दिया है। पुलिस फोर्स ने प्रदर्नकारियों के टेंट उखाड़ दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्लीः 100 से भी ज्यादा दिन से चले आ रहे दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को हटा दिया गया है। कोरोना वायरस (कोविड 19) के मद्देनजर लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में तीन महीने से अधिक समय से चल रहे धरना प्रदर्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया है। 

यह भी पढ़ें: फरेन्दा में पुलिस ने दुकानों को करवाया बंद, लोगों से की खास अपील

हटाए गए लोगों के टेंट

इस दौरान पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए। इसके साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। जिसमें 6 महिलाओं और 3 पुरुष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट 28 मार्च तक बंद, केवल अति आवश्यक मुकदमों की होगी सुनवाई

मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल

पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने की अपील की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने मना कर दिया तो उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम खुद पीछे हट गए थे, लेकिन पुलिस ने धरना स्थल में बने भारत माता के नक्शे और इंडिया गेट को क्यों हटाया।

Published : 
  • 24 March 2020, 9:50 AM IST