Site icon Hindi Dynamite News

Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

टेरर फंडिंग के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पढिये, पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली: देश में टेरर फंडिंग के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की है। अकेल जम्मू-कश्मीर में कम से कम 10 स्थानों पर छापेमारी की खबर है। जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के आईटी हब बेंगलुरु में भी एक स्थान पर छापेमारी किये जाने की खबर है। 

जानकारी के मुताबिक एनआईए को गैर सरकारी संगठनों के जरिये जम्मू-कश्मीर के आतंकियों को धन पहुंचाने की लगातार सूचना मिल रही थी, जिसके बाद कश्मीर में 10 स्थानों पर छापेमारी की गयी। इनमें 9 स्थान श्रीनगर में और एक स्थान बांदीपोरा का शामिल है।

जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकवादी संगठनों को देश के NGO के जरिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के खिलाफ NIA का यह सबसे बड़ा क्रैकडाउन है।  NIA ने जम्मू-कश्मी के सोनवार, नवा कदल, नेहरू पार्क और श्रीनगर के प्रताप पार्क इलाके में छापेमारी की है। 

विदेशी धरती से भारत में आतंक की फंडिंग के लिये एनआईए का यह अभियान आगे भी जारी रह सकता है।     
 

Exit mobile version