Delhi News :: कम तीव्रता वाले विस्फोट के एक दिन बाद निजी स्कूल को मिला बम की धमकी वाला ईमेल

दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। यह घटना प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट के एक दिन बाद हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि बाद में स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी को झूठा घोषित कर दिया गया।

एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सुबह 10.57 बजे बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल आया।

Published : 
  • 29 November 2024, 12:42 PM IST