Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश को मिला यह बड़ा तोहफा, बना नया रिकार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में रोना वैक्सीनेशन में बना नया रिकॉर्ड बना है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये अब तक कितनी डोज लगाई गईं
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश को मिला यह बड़ा तोहफा, बना नया रिकार्ड

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। देश और दुनिया भर से मिल रही बधाइयों के बीच देशवासियों ने इस मौके पर पीएम को एक खास तोहफा भी दिया है। देश में एक नया रिकार्ड बना है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीएम मोदी के जन्म दिन पर सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जा रहा है और इसके तहत देशभर में मेगा वैक्सीनेशन का अभियान आयोजित किया जा रहा है। 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान के बड़ी सफलता मिली है। दोपहर डेढ़ बजे तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। अब तक सबसे कम समय में 1 करोड़ वैक्सीनेशन लगाने नया रिकार्ड है।

देश भर में शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इस अभियान के तहत महज 6 घंटे के वक्त में ही एक करोड़ डोज़ लगा दी गई, शाम तक ये आंकड़ा दो करोड़ तक पहुंच सकता है।  

Exit mobile version