Site icon Hindi Dynamite News

Delhi New CM: जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान, पढ़िये क्या कहा

आप नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, वह अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान भी सामने आ गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आतिशी ने क्या कहा:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi New CM: जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान, पढ़िये क्या कहा

नई दिल्ली: आप नेता (AAP Leader) आतिशी (Atishi) दिल्ली (Delhi) की नई मुख्यमंत्री (CM) होंगी। वह अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal)की जगह लेंगी। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। राजधानी की कमान मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुख से ज्यादा दुख है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने कहा कि मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझपर भरोसा किया, इसके साथ ही दुख भी है कि केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं।

आतिशी ने क्या कहा?

आतिशी ने कहा कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। ये आम आदमी पार्टी में भी हो सकता है जहां पहली बार की विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझपर भरोसा किया, इसके साथ ही दुख भी है कि केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं।

आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली के एक ही मुख्यमंत्री हैं और वो हैं अरविंद केजरीवाल। बीजेपी ने एक इमानदार आदमी पर झूठे आरोप लगाएं। झूठे मुकदमे में 6 महीने जेल में रखा, एजेंसियों का दुरपयोग किया। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को ना सिर्फ ज़मानत दी बल्कि इनके चेहरे पर तमाचा मारा और कहा कि एजेंसीज तोता हैं और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ग़लत थी।

आतिशी ने आगे कहा कि कोई और नेता होता तो पद नहीं छोड़ता लेकिन इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा और जब जनता कहेगी कि ईमानदार हूं तभी पद पर आऊंगा।

Exit mobile version