NEET-PG 2022 counselling: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, NEET PG काउंसलिंग इस तिथि से होगी शुरू

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए शनिवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी में दाखिले की काउंसलिंग तारीख तय कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2022, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को नीट पीजी  (NEET PG Counselling 2022) की तारीख तय कर दी है। नीट पीजी में दाखिले की काउंसलिंग के लिए आगामी 1 सितंबर से काउंसलिंग शुरू करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की एक अहम् बैठक हुई थी, जिसके बाद आज काउंसलिंग की तिथि का ऐलान किया गया। 

जानकारी के मुताबिक नीट पीजी में सेंटर कोटा और स्टेट कोटा की काउंसलिंग अब साथ-साथ होगी। वहीं 50 फीसदी सीटों की काउंसलिंग मेडिकल काउंसिल कमेटी खुद करेगी। 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते 7 जनवरी को अपने अंतरिम आदेश में 2021-22 के लिए नीट-पीजी दाखिले के लिए मेडिकल काउंसलिंग बहाल करने की अनुमति दे दी थी। न्यायालय ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को 27% तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए दस% आरक्षण की वैधता पर भी मुहर लगायी थी। 

Published : 
  • 23 July 2022, 1:49 PM IST