Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Mahila Samman Yojana: जानिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिला से कैसे भरवाया फार्म

राजधानी दिल्ली में आज सोमवार से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Mahila Samman Yojana: जानिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिला से कैसे भरवाया फार्म

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की 'महिला सम्मान योजना' का पहला रजिस्ट्रेशन हो गया है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दिल्ली के किदवई नगर पहुंचकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद रहीं। रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की  थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी 'महिला सम्मान योजना' का पहला रजिस्ट्रेशन सोमवार को खुद किया। रजिस्ट्रेशन के लिए वह अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली के किदवई नगर पहुंचे और एक घर में जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां पहुंचकर महिलाओं से वोटर आईडी कार्ड मांगा और बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। केजरीवाल ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के लिए कहा। महिलाओं के मिस कॉल करने पर उनके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन कोड का एक एसएमएस आ गया।

मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत आज अरविंद केजरीवाल ने कर दी है।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां पहुंचकर महिलाओं से वोटर आईडी कार्ड मांगा और बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को दिल्ली का वोटर होना जरूरी है. केजरीवाल ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के लिए कहा. महिलाओं के मिस कॉल करने पर उनके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन कोड का एक एसएमएस आ गया।

उन्होंने हाल ही में कहा था कि किसी भी योजना के लिए महिलाओं या बुजुर्गों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी की टीम दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाएगी और महिलाओं, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेगी और उन्हें स्मार्ट कार्ड की तरह एक गारंटी कार्ड मुहैया कराएगी।

Exit mobile version