Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Liquor Policy Row: दिल्ली शराब घोटाले में 35 ठिकानों पर ED का छापा, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में भी रेड

राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के साथ ही यूपी-पंजाब में 35 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Liquor Policy Row: दिल्ली शराब घोटाले में 35 ठिकानों पर ED का छापा, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में भी रेड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हैदराबाद, मुंबई समेत कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापोमारी की जा रही है। ईडी द्वारा लगभग 35 ठिकानों पर रेड की जा रही है। जांच एजेंसी के निशाने पर कई शराब कारोबारी हैं। 

मंगलवार को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में कार्रवाई तेज करते हुए दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब के शहरों में भी छापेमारी की। ईडी कई अधिकारियों और कारोबारियों के घर पर छापेमारी की जा रही है। 

ईडी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के जोर बाग स्थित ठिकाने पर भी छापा मारा है। समीर महेंद्रू पर 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है।

ईडी की छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा,'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे लेकिन कुछ नहीं मिला। अभी ईडी छापेमारी में भी कुछ नहीं निकलेगा।

Exit mobile version