Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Liquor Case: हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल, कल दायर हो सकती है याचिका

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Liquor Case: हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल, कल दायर हो सकती है याचिका

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैद्य मानते हुए ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम की याचिका को खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, वो हाई कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है। जल्द ही हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। बताया जा रहा है कि केजरीवाल बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि ED ये साबित करने में सक्षम रही की हवाले के जरिए गोवा चुनाव के लिए पैसा भेजा गया। ED ने गोवा चुनाव में खर्च हुए पैसे को लेकर हवाला ऑपरेटरों के बयान दर्ज किए। जिसमें पैसे की बात सामने आई है। मामले में पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता से भी पूछताछ की गई थी।

Exit mobile version