Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Heatwave: दिल्ली में जानलेवा हुई गर्मी, बीते 72 घंटों में हीटवेव से पांच लोगों की मौत, 51 डिग्री पहुंचा हीट इंडेक्स

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है, चिंता की बात यह है कि दिल्ली में हीटवेव जानलेवा हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Heatwave: दिल्ली में जानलेवा हुई गर्मी, बीते 72 घंटों में हीटवेव से पांच लोगों की मौत, 51 डिग्री पहुंचा हीट इंडेक्स

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली में हीटवेव जानलेवा हो चुकी है। लू के गर्म थपेड़ों ने हालत खराब कर दी है। आलम ये है कि लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। पिछले 72 घंटों में, राजधानी में लू के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली के तीन अलग-अलग अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के कारण पांच मौतें हुई हैं।  मृतकों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल था, जिसे 17 जून की शाम को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगली सुबह उसकी मौत हो गई। इसके अलावा, उसी दिन भर्ती हुई 60 वर्षीय महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला मजदूर और मंगलवार शाम को एक 60 वर्षीय पुरुष सुरक्षा गार्ड की मौत की सूचना दी। एक और मौत लोक नायक अस्पताल में हुई, जहां जनकपुरी निवासी 39 वर्षीय कार मैकेनिक को 15 जून को 106 डिग्री फारेनहाइट बुखार के साथ भर्ती कराया गया था, जिसकी अगले दिन मौत हो गई।

दिल्ली में 50 डिग्री के पार हीट इंडेक्स

मंगलवार को दिल्ली में हीट इंडेक्स 51 डिग्री को छू गया। आईएमडी के मुताबिक, हीट इंडेक्स से इंसानों को महसूस होने वाले तापमान की रेंज का पता चलता है।  आसान भाषा में समझें तो हीट इंडेक्‍स वो तापमान है, जो आपको महसूस होता है।

अस्पतालों में बढ़ी भीड़

दिल्ली में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अस्पतालों में लू लगने और गर्मी से थकावट की शिकायत वाले मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों ने भीषण गर्मी के बीच बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

एलएनजेपी अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितु सक्सेना ने कहा, "हमारे पास हर दिन आठ से 10 मरीज आ रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत है।"

Exit mobile version