दिल्ली सरकार ने मेट्रो के चौथे चरण को दी मंजूरी.. बिछेंगी यह 6 नई लाइनें

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मेट्रो के चौथे चरण को बुधवार को मंजूरी दे दी। जिसमें 103 किमी की 6 नई लाइनें बिछाई जायेंगी। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2018, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली मेट्रो के बहुप्रतीक्षित चौथे चरण को बुधवार को मंजूरी दे दी। चौथे फेज के तहत 6 नई लाइन बिछाई जाएंगी जिसकी लंबाई 103 किलोमीटर होगी।  मेट्रो के फेज-4 की कुल लागत लगभग 46 हजार करोड़ रुपए है।  दिल्ली सरकार इस फेज को पूरा करने के लिए इसी वित्तीय वर्ष में 1100 करोड़ रुपए देगी.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह मंजूरी दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नर्सरी में बच्चों के एडिमिशन के लिए दूरी को लेकर उलझे अभिभावक 

 सिसोदिया ने कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस परियोजना के तहत निर्माण कार्य के लिए 9,707 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी देगी। इस परियोजना पर करीब 45,000 करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा को लेकर ‘आप’ का बड़ा बयान.. भाजपा को ठहराया जिम्मेवार

दिल्ली मेट्रो का चौथा चरण पूरा होने के बाद में दिल्ली मेट्रो की लंबाई विश्न के टॉप तीन शबरो में शामिल हो जायेगी। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो 350 किलोमीटर दूरी तय करती है, चौथा चरण पूरा हो जाने पर यह दूरी 450 किलोमीटर से अधिक हो जायेगी।

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजनाओं में मुकुंदपुर से मौजपुर (12.54 किमी), रिठाला से नरेला (21.73 किमी), वेस्‍ट जनकपुरी से आरके आश्रम (28.92 किमी), इंद्रलोक से इंद्रप्रस्‍थ (12.58 किमी), तुगलकाबाद से ऐरोसिटी (20.20 किमी) और लाजपत नगर से साकेत जी ब्‍लॉक (7.96 किमी) शामिल हैं।

Published : 
  • 20 December 2018, 3:16 PM IST

No related posts found.