Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली को मिली 100 नई बसों की सौगात, केजरीवाल ने दिखायी हरी झंडी

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली को मिली 100 नई बसों की सौगात, केजरीवाल ने दिखायी हरी झंडी

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई। बसें अत्याधुनिक तकनीकों जैसे… दिव्यांगों के लिए हाईड्रोलिक लिफ्ट, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरों से युक्त हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी जयंती अब ‘अटल टनल’ होगा रोहतांग सुरंग का नाम

केजरीवाल ने कहा मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके। (भाषा)

Exit mobile version