Site icon Hindi Dynamite News

Kisan Andolan: किसानों संग 11वें राउंड की वार्ता में सरकार का कड़ा रूख, दो टूक शब्दों में की ये बात, अगली बैठक भी तय नहीं

तीन नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज फिर एक बार 11वें दौर की वार्ता हुई लेकिन हर बातचीत की तरह यह बैठक भी बेनतीजा खत्म हो गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kisan Andolan: किसानों संग 11वें राउंड की वार्ता में सरकार का कड़ा रूख, दो टूक शब्दों में की ये बात, अगली बैठक भी तय नहीं

नई दिल्ली: तीन नये कृषि कानूनों के लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को एक बार बातचीत हुई। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई यह बैठक फिर एक बार पिछली बैठकों की तरह बेनतीजा खत्म हो गयी। सरकार और किसान दोनों अपने अपने रूख पर अड़े हुए है। आज की बैठक में सरकार ने किसानों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम डेढ साल तक कानून पर अमल करने से रोक लगाने से अच्छा कोई प्रस्ताव नही दे सकते। इसके बाद अगली बैठक के लिये बिना कोई तिथि तय हुए ही आज की वार्ता खत्म हो गयी।

बताया जाता है कि साढ़े पांच घंटे की इस बातचीत में सरकार ने बहुत कम समय दिया। सरकार ने कहा कि फिलहाल विज्ञान भवन खाली नहीं है, इसलिये हम अगली बैठक की तिथि सुनिश्चित नहीं कर सकते। सरकार ने किसानों को अगली बैठक की तिथि देने को कहा। इसके साथ ही सरकार ने गेंद किसानों के पाल में डाल दिया है।

बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार डेढ़ साल तक रोक लगाने के लिए तैयार है। इससे बेहतर प्रस्ताव सरकार नहीं दे सकती। नरेंद्र तोमर ने कहा कि अगर किसान बातचीत करने को तैयार हैं तो ये कल भी हो सकती है लेकिन विज्ञान भवन कल खाली नहीं है। कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए किसानों का धन्यवाद किया।

किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है। वह आपके हित के लिए है. इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते। अगर आप का विचार बने एक बार सोच लीजिए. हम फिर मिलेंगे, लेकिन अगली कोई तारीख तय नहीं की गई। 
 

Exit mobile version