Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Electricity Price Hike: दिल्ली में महंगी हुई बिजली, मई से लागू… इतना एक्स्ट्रा देना होगा पैसा

दिल्ली वासियों को जहां पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है वहीं अब एक और बड़ा झटका लगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Electricity Price Hike: दिल्ली में महंगी हुई बिजली, मई से लागू… इतना एक्स्ट्रा देना होगा पैसा

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को जहां पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है वहीं अब एक और बड़ा झटका लगा। दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिसका भुगतान अब लोगों को मई के बिल से देना होगा। यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 महीने के लिए लागू रहेगी। इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला डीईआरसी, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा।

 यह बढ़ोतरी दो बीएसईएस कंपनियों – बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) द्वारा संचालित क्षेत्रों में लागू है। जबकि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने अपनी दरें नहीं बढ़ाई हैं, बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है।  बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में टैरिफ में 6.15% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसमें पूर्वी और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) ने 8.75% की अधिक वृद्धि लागू की है। इसका असर दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के निवासियों पर पड़ता है। बिजली दरों में यह बढ़ोतरी पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) के तहत की गई है। यह समायोजन उन लागतों को कवर करने के लिए किया गया है जो बिजली वितरण कंपनियां बिजली उत्पादन कंपनियों से बिजली खरीदते समय उठाती हैं। फिर ऊंची लागत उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिलों के माध्यम से दी जाती है।

टैरिफ में यह बढ़ोतरी 1 मई से तीन महीने तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के बाद, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) स्थिति की समीक्षा करेगा और बिजली कंपनियों की याचिकाओं के आधार पर आगे के आदेश जारी करेगा। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को अब अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है।

कई लोगों के लिए, यह वृद्धि एक बोझ के रूप में आती है, खासकर गर्मी के महीनों के दौरान जब एयर कंडीशनिंग और कूलिंग उपकरणों के उपयोग के कारण बिजली की खपत आम तौर पर अधिक होती है।

Exit mobile version