Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election 2025: Amit Shah ने जारी किया BJP Menifesto, देखिए क्या की घोषणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र का तीसरा और अंतिम भाग जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election 2025: Amit Shah ने जारी किया BJP Menifesto, देखिए क्या की घोषणा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र का तीसरा और अंतिम भाग जारी कर दिया है। भाजपा के घोषणापत्र को गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीजेपी ने इस घोषणापत्र के जरिए ऐलान किया कि दिल्ली में वर्तमान में जो भी स्कीम चल रही है वे उन्हें आगे भी चलने देंगे। बीजेपी की सरकार आने से स्कीम्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही 6 महीने के अंदर जिन दुकानों को सील किया गया था, उन 13 हजार दुकानों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान से आए शरर्णाथियों को मालिकाना हक देने का भी वादा घोषणापत्र में किया गया है।

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र से 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिने की बात कही है। साथ ही रेहड़ी पटरी वालों को भी आर्थिक मदद दने का वादा किया गया है।  

इसके अलावा 1700 से ज्यादा अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का भी ऐलान किया गया है। पहले इन्हें तोड़ने और बेचने का अधिकार नहीं था लेकिन अब पूरा मालिकाना अधिकार दिया जाएगा, जिससे वह चाहें तो इसे तोड़कर नया बना सकेंगे या फिर बेच भी सकेंगे। 

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

घोषणापत्र जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा, ''केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे।''

इसके साथ ही अमित शाह ने बोला कि केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल बना दिया। 

Exit mobile version