Site icon Hindi Dynamite News

COVID-19: दिल्ली में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुनाई ये खुशखबरी, जानिये क्या बोले

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को खौफ के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक खुशखबरी दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढिये, क्या बोले सीएम केजरीवाल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID-19: दिल्ली में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुनाई ये खुशखबरी, जानिये क्या बोले

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली देश के उन शहरों और राज्यों में शुमार हैं, जो कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। कोरोना के खौफ के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां के लोगों के लिये एक खुशखबरी दी है। केजरीवाल के दावे पर यदि विश्वास किया जाए तो दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर खात्मे के कगार पर है या फिर खत्म हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की संक्रमण दर गिरकर 1.3 प्रतिशत हो गई है। ऐसा लग रहा है हमने मिल-जुल कर दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर पर काबू पा लिया है। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामले भी घटकर करीब 12 हजार के आसपास हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में एक समय यहां (दिल्ली में) एक दिन के सबसे ज्यादा मामले थे। लेकिन दिल्ली के लोगों ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इसपर काबू पाया। उन्होंने विदेशों से दिल्ली की तुलना करते हुए कहा कि इससे पहले न्यूयॉर्क में 6300 मामले सामने आए थे और वहां मरीज कॉरिडोर में पड़े थे, पर जिस दिन दिल्ली में 8600 मामले सामने आए थे, उस दिन हमारे अस्पताल में 7 हजार बेड खाली थे।

उन्होंने कहा कि आज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में केवल 1133 कोरोना मरीज हैं। पहले, जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे, तो 15 पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन आज जब हम टेस्ट करते है तो पॉजिटिविटी रेट 1.3 फीसदी है। एक समय दिल्ली में 45 हजार एक्टिव मरीज थे, लेकिन आज 12000 के करीब एक्टिव मरीज हैं।

वहीं 19 नवंबर को 131 लोगों की मौत हुई थी, जो अब घटकर 37 हो गई है। आज दिल्ली में हर 10 लाख की आबादी पर साढ़े 4 हजार टेस्ट हो रहे है। यह आंकड़ा गुजरात में 800 और यूपी में लगभग 600 है।

Exit mobile version