Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली कार सवार की दबंगई, पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर घसीटा

दिल्ली की सड़कों पर एक कार सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और उन्हें बोनट पर लटकाते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली कार सवार की दबंगई, पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर घसीटा

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, कार सवार ने पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय की है। पुलिस सहायक उप-निरीक्षक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान के मुताबिक वे बेर सराय बाजार के पास व्यस्त इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे कि अचानक, उन्होंने एक कार को लाल बत्ती पार करते देखा। 

पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया तो वह धीमी हो गई और फिर अचानक तेज हो गई। जैसे ही कार आगे बढ़ी, वाहन के सामने खड़े पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। ड्राइवर के न रुकने पर वे बोनट पर लटक गए। आखिरकार कार को लगभग 100 मीटर के बाद रोक दिया गया। पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है।

Exit mobile version