Site icon Hindi Dynamite News

Budget Session 2022: संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को नहीं होगा शून्यकाल, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। लेकिन इस बार संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को शून्यकाल नहीं होगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget Session 2022: संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को नहीं होगा शून्यकाल, जानिये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक बुलाने की सिफारिश की है।

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। लेकिन इस बार बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी व एक फरवरी को शून्य काल स्थगित रहेगा।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण व आम बजट की प्रस्तुति के कारण बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन यानि 31 जनवरी और 1 फरवरी को दोनों सदनों में कोई शून्य काल नहीं होगा। 

केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट भाषण कितनी देर चलेगा इसकी संभावना 1.30 घंटे से 2 घंटे के बीच मानी जा रही है। हालांकि, भाषण पढ़ने की अवधि सामान्य समय से अधिक भी हो सकती है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संसद का आगामी बजट सत्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित सख्त कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत होगा। संसद में बैठने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी ताकि शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके।

Exit mobile version