Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Baby Care Fire: बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में अचानक शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Baby Care Fire: बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में अचानक शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद तुरंत 16 फायर टेंडर की मदद से आज पर काबू पाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू भी किया।

दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि उन्हें शनिवार रात 11:32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां घटना स्थल पर भेजी गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है

दिल्ली पुलिस में घटना के बारे में बताते हुए कहा है कि विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने के समय कुल 12 नवजात बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 1 की आग लगने की घटना से पहले ही मौत हो चुकी थी। आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और पांच बच्चों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यूबॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चीची के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है  चींचीं के खिलाफ IPC की धारा 336,340A और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा हॉस्पिटल के खिलाफ फायर की NOC थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। हॉस्पिटल मालिक नवीन चींची अभी फरार है।

Exit mobile version