Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri Violence: अजय मिश्रा टेनी छोड़ेंगे मंत्री पद? लखीमपुर केस में इस्तीफे की मांग पर संसद में भारी हंगामा, यूथ कांग्रेस का धरना

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर अजय मिश्रा टेनी पर इस्तीफे का दबाव बनता जा रहा है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में संग्राम छिड़ा हुआ है जबकि इसी मांग को लेकर यूथ कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lakhimpur Kheri Violence: अजय मिश्रा टेनी छोड़ेंगे मंत्री पद? लखीमपुर केस में इस्तीफे की मांग पर संसद में भारी हंगामा, यूथ कांग्रेस का धरना

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर इस्तीफे का दबाव बनता जा रहा है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में संग्राम छिड़ा हुआ है जबकि इसी मांग को लेकर यूथ कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। यूथ कांग्रेस टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही है। संसद में इस मामले को लेकर आज भी भारी हंगामा हुआ, हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा थोड़ी देर पहले अचानक गृह मंत्रालय पहुंचे है, जिससे उनके इस्तीफे की अटकलें जोर पकड़ने लगी है। सरकार पर भी इस मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार दबाव बना रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल हैं, जिनको तुरंत हटाया जाना चाहिए। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि यह पूरा मामला सबजुडिस है, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है।

इस मामले को लेकर कल बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि “ये मंत्री जो खुद को क़ानून से ऊपर समझ रहा है, हम इसका इस्तीफ़ा लेकर ही दम लेंगे और लखीमपुर के पीड़ित परिवारों से हमारा वादा जो था, उसे निभाएँगे”।

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में किसानों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ दी गई। इसी से जुड़ा सवाल पूछने पर कल अजय मिश्रा एक रिपोर्टर पर भड़क गए थे। जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक सरकार से टेनी के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Exit mobile version