Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा फाइनल, पहुंचेंगे परसों, जानिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महराजगंज दौरा आखिरकार आज फाइनल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस अहम दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा फाइनल, पहुंचेंगे परसों, जानिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

महराजगंजः केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज दौरे को लेकर लगाई जा रही अटकलें अब खत्म हो गई है। राजनाथ सिंह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा आज फाइनल हो गया है और दोनों नेताओं का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन इस अहम दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ था लेकिन अब तक कार्यक्रम को लेकर किसी तरह का लिखित आदेश न मिलने के कारण कई कयास भी लगाये जा रहे थे।

राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी के दौरे के लिये आमंत्रण के मुताबिक दोनों नेता 24 सिंतबर यानि शुक्रवार को दोपहर बाद ठीक 3 बजे चौक बाजार, महराजगंज पहुंचेंगे, जहां महंत अवेद्यनाथ जी महराज की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। 

डाइनामाइट न्यूज को प्राप्त कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र 

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे जबकि सीएम योगी आदित्यानाथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  

जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से राजनाथ सिंह और सीएम योगी के दौरे के तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम स्थल का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। इसी दौरे के मद्देनजर आज डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीआईजी जे रविंदर गौड़ और एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौक बाजार स्थित कार्यक्रम स्थल भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। 

Exit mobile version