Site icon Hindi Dynamite News

Rajnath Singh Lucknow Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में लिया विकास कार्यों का जायजा, लोगों से पूछा हाल-चाल

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर है। इस मौके पर उन्होंने राजधानी में तमाम विकास कार्यों का जायजा लिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajnath Singh Lucknow Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में लिया विकास कार्यों का जायजा, लोगों से पूछा हाल-चाल

लखनऊ: केंदीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ में चल रहे विभिन्न तरह के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री के साथ संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। 

लखनऊ में विकास के कार्यों का जायजा लेने के दौरान राजनाथ सिंह ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर जनता का हाल-चाल भी जाना और उनसे कुछ बातें भी की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने वहां से गुजरती एक महिला की गोद में उसका बच्चा देखकर दोनों का हाल-पूछा। महिला ने बताया कि उसने बच्चे का मुंडन करवाया है। राजनाथ सिंह ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

रक्षा मंत्री का काफिला सोमवार को सबसे पहले आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। यहां उन्‍होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद रक्षा मंत्री किसान पथ के रेल ओवर ब्रिज पर रुके, जहां विधायक अविनाश त्रिवेदी ने उनका स्वागत किया।
 
रेलवे अधिकारी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसएन सप्रा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से निकलने वाले ट्राई को लेकर दी जानकारी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने 11 किलोमीटर के किसान पथ का निरीक्षण किया।

 

Exit mobile version