Shiv Sena Row: शिंदे गुट के पक्ष में जारी है धड़ाधड़ निर्णय, सुप्रीम कोर्ट में लंबित सुनवाई के बावजूद संसद भवन का शिवसेना कार्यालय सौंपा गया शिंदे गुट को

संसद भवन में शिवसेना का कार्यालय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के फैसले के बाद भी शिव सेना ऑफिस को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट आमने-सामने है। अब इस मामले में दिल्ली का एक फैसला फिर ठाकरे गुट के खिलाफ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संसद भवन में स्थित शिवसेना का कार्यालय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित कर दिया गया है।

लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन का शिवसेना ऑफिस शिंदे गुट को आवंटित करने का फैसला लिया। माना जा रहा है कि सचिवालय ने चुनाव आयोग के फैसले को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

शिवसेना ऑफिस पर कब्जे को लेकर दोनों गुट आमने-सामने है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह के एक दर्जन से अधिक पूर्व पार्षदों ने यहां बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) मुख्यालय में शिवसेना कार्यालय के बाहर डेरा डाला ताकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट द्वारा इस पर नियंत्रण करने के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व पार्षदों के बीएमसी मुख्यालय के भूतल पर स्थित कार्यालय के बाहर सोमवार को डेरा डालने के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई, ताकि कानून-व्यवस्था की किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं हो।

Published : 
  • 21 February 2023, 1:33 PM IST