Site icon Hindi Dynamite News

कौओं की मौत नेक्रोटिक हीमोरेजिक इंट्राइटिस बीमारी से

राजस्थान के अजमेर एवं ब्यावर में कौओं की मौत का कारण नेक्रोटिक हीमोरेजिक इन्ट्राइटिस बीमारी से होना सामने आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कौओं की मौत नेक्रोटिक हीमोरेजिक इंट्राइटिस बीमारी से

अजमेर: राजस्थान के अजमेर एवं ब्यावर में कौओं की मौत का कारण नेक्रोटिक हीमोरेजिक इन्ट्राइटिस बीमारी से होना सामने आया है।

यह भी पढ़ें: ठंड के मौसम में अपनी स्किन का रखें खास ख्याल, इन नुस्खों से चमकने लगेगा आपका चेहरा

उप वन संरक्षक सुदीप कौर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली से गुरुवार देर शाम अजमेर पहुंची रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी से महिलाओं को हो रही गंभीर बीमारियां

कौओं के मरने के बाद उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नमूने बरेली भेजे गये थे। इस बीमारी में विषाक्त सेवन के बाद आतों में सूजन के बाद दस्त के जरिये शरीर से खून रिसने लगता है। (वार्ता) 

Exit mobile version