Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत, पीड़ित परिजनों का जमकर हंगामा, स्टॉफ पर गंभीर आरोप

यूपी के बलरामपुर के महिला जिला अस्पताल में इलाज के लिये लाये गये एक नवजात के दम तोड़ने के बाद पीड़ित परिजनों ने हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत, पीड़ित परिजनों का जमकर हंगामा, स्टॉफ पर गंभीर आरोप

रामपुर: जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया है।   

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला महिला अस्पताल में मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोपी है कि इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हुई है।  

परिजनों का कहना है कि जब वो बच्चे को इलाज के लिए लाए तो  मौके पर मौजूद कर्मी अपना माबाइल फोन चलाने में व्यस्त रहे और बच्चा का इलाज नहीं किया।  

परिजनों ने आगे बताया कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उन्हें बच्चे को इलाज के लिए बाहर ले जाने की नसीहत दी थी। और उनके साथ बदसलूकी भी की। 

बच्चे की मौत होने के मामले में सीएमएस ने बताया कि हॉस्पिटल में बच्चा मृत अवस्था में ही लाया गया था। सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर सुमन दत्त गौतम ने परिजनों के आरोपों को खारिज कर दिया।

Exit mobile version