महराजगंज: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी जंगल में पुलिस को शनिवार दोपहर एक युवक की लाश मिली। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत पकड़ी जंगल में शनिवार को पुलिस ने एक शव को कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान बाबूलाल (45 वर्ष) पुत्र राजबलि, निवासी थाना पुरंदरपुर के रूप में की गई।
यह रहा पूरा मामला
शनिवार की सुबह जब लोग मवेशी (Cattle) चराने जंगल में पहुंचे तो वहां युवक की लाश देखी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर दोपहर में पुलिस पकड़ी जंगल पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में थानाध्यक्ष (Police Station Chief) राहुल शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर सूचना मिलने पर पकड़ी जंगल से मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। अगर जरूरत महसूस हुई तो डाॅग स्क्वायड (Dog squad) भी बुलाया जाएगा।

