निचलौल के युवक का शव फंदे से लटकता मिला, क्षेत्र में हड़कंप

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत 35 वर्षीय युवक ने घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 6:55 PM IST

निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छितौना टोला गदईला उम्र 35 वर्षीय युवक ने घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

यह रहा पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात में उमेश श्रीवास्तव पुत्र स्व. श्रीराम श्रीवास्तव निवासी निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छितौना टोला गदईला उम्र 35 वर्षीय युवक ने घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के मुताबित पता चला है कि उमेश नशे का आदी था, जिसने  करीब दो माह पहले अपनी पत्नी तथा दोनों बच्चों को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया था।

घटना की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना निचलौल थाना पुलिस को दी गई। प्रशासन द्वारा पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 13 March 2024, 6:55 PM IST